देश

नवजात शिशुओं को कुएं में फेंकने वाली “कुंती” गिरफ्तार….

अनुगुल। पुलिस ने उन जुड़वां बच्चों की मां “कुंती” तपस्विनी साहू को गिरफ्तार कर लिया, जो अनुगुल जिले के बंतला पुलिस सीमा के तहत बसाला गांव (मुंडाधिपा साही) में अपने घर के पीछे एक कुएं के अंदर बुधवार को मृत पाए गए थे. बंतला पुलिस को 17 जनवरी को बसाला गांव के सुनील कुमार साहू से एक लिखित शिकायत मिली, जिसमें आरोप लगाया गया कि किसी अज्ञात अपराधी ने उनके जुड़वां बच्चों- एक लड़का और एक लड़की को उनके घर के पीछे एक कुएं में फेंककर हत्या कर दी है, जबकि 3 महीने सात दिन के नवजात शिशु घर में सो रहे थे उनकी हत्या कर दी गई है.

एसडीपीओ रमाकांत महालिक ने बताया, वैज्ञानिक टीम की मदद से पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. जांच के दौरान पाया कि आरोपी मृतक बच्चों की मां है. एसडीओपी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने उससे पिछले दस वर्षों से शादी की थी, लेकिन काफी समय तक उनका कोई बच्चा नहीं था. दंपति IVF के लिए गए और उसके बाद तपस्विनी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया- एक बच्ची और एक बच्चा. उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र 3 महीने 7 दिन थी.

एसडीओपी ने बताया, पिछले कुछ दिनों से तपस्विनी को मानसिक बीमारी हो गई थी और कुछ स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं भी थीं. कुछ दिनों से उसके परिवार वालों ने यह देख लिया था, लेकिन कल स्थिति और भी खराब हो गई. परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में उसने जुड़वा बच्चों को कुएं में फेंक दिया जिससे उनकी मौत हो गई. सबूतों के आधार पर हमने आरोपी मां को पकड़ लिया है और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे अदालत में भेज दिया जाएगा.

Back to top button