देश

खेत में जहरीली दवाई के डिब्बे में पानी पीने से दसवीं के छात्र की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम …

चंडीगढ़। कुरुक्षेत्र जिले के गांव बीड़ सुजरा निवासी 16 वर्षीय विनीत अपने पिता के साथ ठेके पर जमीन लेकर फूलों की खेती करता था। उसने चार एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई थी। विनीत बीती 18 नवंबर को खेत में काम करने के गया था। इस दौरान उसने खेत में पड़े डिब्बे से पानी पी लिया। बताया जा रहा की डिब्बे में कोई जहरीली दवाई थी। गलती से उसने डिब्बे से पानी पी लिया। गंभीर हालत में विनीत को उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां दो दिन तक विनीत का इलाज चला। दो दिन बाद अस्पताल से विनीत को छुट्टी मिल गई।

हरियाणा के जिले करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीली दवाई पीने से एक दसवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही।

विनीत की 21 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे करनाल जिले मधुबन अर्पणा अस्पताल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था। सोमवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया।

मृतक के ताऊ विजेंद्र ने बताया कि उसका भतीजा विनीत 10वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। इसके साथ-साथ वह खेती बाड़ी भी करता था। विनीत परिवार में सबसे मेहनती थी।

पुलिस जांच अधिकारी वेद प्रकाश ने बताया कि विनीत ने खेत में गलती से दवाई के डिब्बे से पानी पी लिया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Back to top button