दुनिया

नेपाल में केपी शर्मा फिर बने प्रधानमंत्री ….

काठमांडू । प्रधानमंत्री पद पर केपी शर्मा फिर से शपथ लेंगे। सरकार के अल्प मत में आ जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। यहां की विपक्षी पार्टी नेपाल कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया लेकिन निर्धारित समय अवधि तक बहुमत नहीं जुटा पाए और आखिर में राष्ट्रपति ने श्री शर्मा को ही फिर से सरकार बनाने का न्यौता दिया है।

दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार कुमार पंकज के साथ श्री केपी शर्मा.

नेपाल में राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने के. पी. शर्मा ओली को दोबारा प्रधानमंत्री नियुक्‍त किया है, विपक्षी दल कल रात नौ बजे की समय सीमा तक गठबंधन सरकार बनाने में असफल रहे। ओली आज पद की शपथ लेंगे। वे सोमवार को प्रतिनिधि सभा में विश्‍वास मत हार गए थे। उन्‍हें 30 दिन के अंदर बहुमत साबित करना होगा।

प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार और मुख्‍य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस प्रमुख शेरबहादुर देउबा ने निर्धारित समयसीमा से कुछ पहले अपने सहयोगियों को सूचित किया कि वे बहुमत के साथ गठबंधन सरकार नहीं बना पाएंगे। इसके बाद राष्‍ट्रपति के पास ओली को दोबारा सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं था।

Back to top button