लखनऊ/उत्तरप्रदेश

दो बच्चों का अपहरण, एक बच्चा बोरी में बंद खेत पर पड़ा मिला, दूसरा कुछ ही दूर पर, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार….

लखीमपुर खीरी. उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव एग्‍घरा में आंगनबाड़ी केंद्र से घर जा रहे बच्‍चे मंगलवार को लापता हो गए थे. बहुत देर तक तलाश करने पर सफलता नहीं मिली तो लोग खेतों की तरफ निकल गए. ग्रामीण गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर गन्‍ने के एक खेत में पहुंचे. घरवालों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर बच्‍चों को ढूंढना शुरू किया. यहां रोने की आवाज आई तो देखा कि प्‍लास्टिक की बोरी में एक बच्‍चा बंद है. दूसरा बालक भी थोड़ी दूर बैठा मिला.

घरवालों ने तुरंत बोरी खोलकर बच्‍चे को बाहर निकाला. बच्‍चों ने बताया कि गांव के ही दो लोगों ने उठाकर यहां ले आए. जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव में ही रहने वाले आरोपी पिता और बेटे को अरेस्‍ट कर लिया है. गांव एग्‍घरा में रहने वाले इंद्रपाल ने बताया कि उनका चार साल का बेटा अंकित एक अन्‍य बच्‍चे अवनीश के साथ प्राथमिक स्‍कूल में बने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गया था. मंगलवार सुबह 10 बजे पढ़ाई के बाद दोनों घर वापस लौट रहे थे.

बच्‍चों ने बताया कि रास्‍ते में गांव निवासी राकेश और उनके बेटे नरवीर ने उन्‍हें बाइक पर बैठा लिया और खेत में ले आए. इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों से इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. अनिकेत के पिता अवनीश का आरोप है कि दोनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. वे बच्‍चों को बेचने के लिए अगवा कर ले जा रहे थे.

Back to top button