लखनऊ/उत्तरप्रदेश

अशरफ ने CJM के यहां दाखिल की थी अर्जी, जेल से बाहर लाकर हत्या की जताई थी आशंका…

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अतीक-अशरफ मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अतीक के भाई अशरफ ने CJM के यहां अर्जी दाखिल की थी. अशरफ ने जेल से बाहर लाकर हत्या की आशंका जताई थी.

अशरफ ने दाखिल हलफनामे में हत्या आशंका की जताई थी. उसने वारेंट बी को निरस्त करने की मांग की थी. अशरफ ने प्रयागराज पुलिस से जान का खतरा बताया था. उसने दो अधिकारियों के नाम लेकर आशंका जताई थी. अशरफ ने लिखा था कि ‘रिमांड पर लेकर हत्या हो सकती है.’ उसने शाइस्ता परवीन के सीएम को लिखे पत्र का हवाला भी दिया था. अशरफ ने कहा था कि उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो.

बता दें कि इस हत्याकांड के बाद से हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. लेकिन अब अतीक और अशरफ के वकील विजय मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा अशरफ द्वारा लिखी गई चिट्ठी के आधार पर किया गया है. वकील विजय मिश्रा के अनुसार अशरफ अहमद ने चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि अगर मेरी हत्या हो जाए तो ये चिट्ठियां सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को भेज दी जाए.

Back to top button