Uncategorized

दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज ने मनाया आजादी का जश्न

नई दिल्ली (डॉ. अनिल कुमार मीणा) । भारत वासियों के लिए 15 अगस्त खास दिन है। इस दिन विदेशी हुकूमत से देशवासियों को मुक्ति मिली। आजादी के लिए देश के सैकड़ों महानायकों की कुर्बानी छुपी हुई है। महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल, डॉ.राजेंद्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद, सुखदेव, गोपाल कृष्ण गोखले, लाला लाजपत राय, लोकमान्य बालगंगाधर तिलक, चंद्र शेखर आजाद जैसे हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया। तब जाकर आज देश के नागरिक आजादी की सांस ले रहे हैं।

स्वतंत्रता के अवसर पर जश्न का बड़ा कार्यक्रम लाल किले पर ध्वजारोहण करके मनाया जाता है। आजादी के इस महापर्व को देश के नागरिकों ने सरकारी संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं में अलग अलग तरीके से मनाया। कोरोना महामारी के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कल्पना भाकुनी ने सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करते हुए अध्यापकों एवं एनसीसी के छात्रों के बीच इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया।

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान आजादी के महापर्व पर देश के महानायकों से देश के प्रति समर्पण भावना छात्रों को प्रेरणा लेने की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों से यह भी कहां की देश के लिए शहीद होने वाले महानायको का समर्पण भाव को अपने जीवन में अंगीकार करने से ही देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाया जा सकता है।

Back to top button