Uncategorized

सोनू सूद की गलती है …

मुंबई ()। उसने सरकार का काम अपने हाथ में लिया और बिना किसी मदद के सरकार से भी अच्छा काम कर दिखाया। राजनीतिज्ञ और उन के चमचे कभी नहीं चाहेंगे कि कोई गैर-राजनीतिक आदमी ऐसा काम करके दिखाए और वो भी उन से बेहतर। क्योंकि इस से राजनीतिज्ञों का अस्तित्व खतरे में आने लगता है।

इस वक्त सत्ता में शिवसेना है। इसलिए शिवसेना ने सोनू सूद की छवि खराब करने की कोशिश की। अगर कोई और पार्टी सत्ता में होती तो वह भी अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश में ऐसा ही कुछ करती।

मुझे पूरा विश्वास है कि सोनू सूद ने लोगों की मदद अच्छी भावना से की होगी और लोगों को अपने खर्च से घर वापस भेजने का काम उसने दिल से किया होगा, दिमाग से नहीं।

परंतु ऐसा करते हुए अनजाने में उससे राजनीतिक दलों और सरकार को चुनौती भी मिल गई। राजनीतिज्ञ ऐसी चुनौतियों को हल्के में नहीं लेते और विवाद होने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने सोनू सूद को वास्तविकता से अवगत करा दिया।

मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। कई बड़े सितारे भी सोनू सूद की लोकप्रियता से जल रहे होंगे और बदला लेने के अवसर ढूंढ़ते रहेंगे। इन सितारों की अपनी लॉबी है और इन के राजनीतिक दलों से संबंध भी हैं। ऐसे में हो सकता है कि सोनू सूद को ये लॉबी बड़ी फिल्मों से किनारे भी करने की कोशिश करे।

चुनाव के वक्त पार्टियां उसे अपनी तरफ खींचने में लगी रहेंगी और तंग आकर उसे किसी न किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ना ही पड़ेगा। जो भी हो सोनू सूद ने काम दिल से किया है और उसे रात में सुकून की नींद जरूर आती होगी

Back to top button