दुनिया

सेंट्रल जोन काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और झारखंड के सीएम होंगे शामिल

बैठक 28 जनवरी को, डकैत व नक्सली समस्या पर होगी बात

भोपाल। सेंट्रल जोन काउंसिल की बैठक 28 जनवरी को रायपुर, छत्तीसगढ़ में बुलाई गई है। बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और झारखंड के बीच लंबे समय से उलझे मामलों पर चर्चा होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में मप्र-उप्र की सीमा पर डकैत समस्या और छग-मप्र की सीमा पर नक्सली समस्या का मुद्दा उठेगा। बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित संबंधित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

सिंगरौली जिले से छत्तीसगढ़ एवं झारखंड और बालाघाट जिले से छत्तीसगढ़ की सीमा शुरू होती है। दोनों ही जगह नक्सलवाद बड़ी समस्या है। रायपुर में आयोजित बैठक में इस पर विस्तार से बात हो सकती है। नक्सली संगठन मध्य प्रदेश में वारदात करने के बाद दूसरे राज्यों में चले जाते हैं, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई करने में दिक्कत होती है।

बैठक में इस मुद्दे पर पड़ोसी राज्यों से समन्वय की रणनीति पर चर्चा होगी। ऐसे ही उत्तरप्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच डकैत बड़ी समस्या हैं। आमतौर पर वे मध्य प्रदेश में वारदात करते हैं और उत्तरप्रदेश या महाराष्ट्र की सीमा में चले जाते हैं। बैठक में इस विषय पर संबंधित राज्यों से समन्वय को लेकर रणनीति पर बात की जा सकती है।

विभिन्न विभागों से मांगे मुद्दे

बैठक की तैयारियों के चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को पत्र जारी कर संबंधित राज्यों की बीच प्रचलित विवादित मुद्दों की जानकारी मांगी है। जानकार बताते हैं कि 25 जनवरी तक सभी विभागों को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। उनसे यह भी पूछा गया है कि इन विवादों में अब तक मप्र और संबंधित राज्यों ने क्या-क्या किया है।

Back to top button