छत्तीसगढ़बिलासपुर

लोकसभा में साव ने बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू करने का मामला उठाया, कहा राज्य सरकार गंभीर नहीं

देखें विडियो

[fvplayer id=”19″]

बिलासपुर। क्षेत्रीय सांसद अरुण साव ने लोकसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन न्यायधानी बिलासपुर से जल्द हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि चकरभाठा एयरपोर्ट पर 3 से 5 करोड़ रुपए खर्च करने को राजी हो जाए तो यह 3 सी कैटेगरी का एयरपोर्ट बन जाएगा और जल्द ही यहाँ से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

लोकसभा सभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन शून्यकाल के दौरान सांसद श्री साव ने कहा कि बिलासपुर संसदीय क्षेत्र की जनता पिछले 20 से अधिक  दिनों से चकरभाठा एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने की माँग को लेकर आंदोलनरत् है। उनकी यह माँग पूर्णतः जायज है। बिलासपुर में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, एसईसीएल मुख्यालय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का जोनल मुख्यालय,  गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय, एनटीपीसी सीपत जैसे बड़े संस्थान संचालित हैं। चकरभाठा एयरपोर्ट को पूर्व में 2 सी कैटेगरी का लाइसेंस भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत दिया गया था, जिसके तहत् 40 सीटर एयरक्राॅफ्ट ही इस एयरपोर्ट पर उतारा जा सकता है, जो कि देश की बहुत कम एयरलाइंस कंपनी के पास उपलब्ध है। यदि इस  एयरपोर्ट का उन्नयन 3 सी कैटेगरी में कर दिया जाए, तो 72 सीटर एयरक्राफ्ट की सुविधा बिलासपुर की जनता को मिल सकेगी, क्योंकि 72 सीटर एयरक्राॅफ्ट देश की अधिकांश एयरलाइंस कंपनी के पास उपलब्ध है। 3 सी कैटेगरी का एयरपोर्ट बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार को महज 3 से 5 करोड़ रुपए ही खर्च करने होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार चकरभाठा हवाई पट्टी का उन्नयन 2 सी से 3 सी कैटेगरी में करने के  लिए आवश्यक कार्य कराने 3 से 5 करोड़ रुपए भी खर्च ना कर बिलासपुर की जनता की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने लोकसभा की आसंदी के माध्यम से राज्य सरकार से अनुरोध किया कि चकरभाठा एयरपोर्ट को 3 सी कैटेगरी के लायक बनाने आवश्यक कार्य जल्द से जल्द कराया जावे।उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार को बिलासपुर की जनता की भावनाओं का आदर करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button