छत्तीसगढ़बिलासपुर

‘नगर निगम तुंहर द्वार’ मुहिम, हर वार्ड में जाकर करेंगे समस्याओं का निराकरण, पहले ही दिन मिली पानी, बिजली, नाली जैसी शिकायत …

बिलासपुर । आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण एवं उनकी मांगों को पूरा करने के लिए नगर पालिक निगम की टीम हर वार्डों में पहुंचेगी। महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने इसे नगर निगम तुंहर द्वार का नाम दिया है। इस जनसमस्या निवारण शिविर में मेयर, सभापति के साथ ही निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत भी मौजूद रहेंगे।

राजधानी रायपुर की तरह अब बिलासपुर में नगर निगम तुंहर द्वार अभियान चला रही है। इस दौरान शिविर में मेयर, सभापति और नगर निगम के अफसर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसका निराकरण भी करेंगे। सोमवार को अभियान के पहले ही दिन 199 शिकायत मिले, जिसमें से ज्यादातर आवेदनपत्रों को तत्काल निराकरण किया गया। वहीं, 52 प्रकरणों को मुख्यालय भेजा गया है।

वार्ड क्रमांक 58 बगदाई मंदिर में आयोजित शिविर में महापौर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरूद्दीन खुद मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और आवेदनों का तत्काल निराकरण भी किया, जिसमें राशन कार्ड बनाने के साथ ही बिजली, साफ-सफाई और पानी जैसी मूलभूत समस्याएं शामिल थे।

इसी तरह शिविर में कई ऐसी शिकायतें भी मिली, जिसका निराकरण मुख्यालय स्तर पर होना है। ऐसे 52 शिकायतों की फाइल बनाकर मुख्यालय भेजा गया है, जिसमें पीएम आवास, नाली निर्माण, सीसी रोड निर्माण, सड़क, निर्माण, निराश्रित पेंशन, पट्टा जैसे आवेदन शामिल थे।

नगर निगम आयुक्त कुणाल दुतावत ने बताया कि नगर निगम तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर शहर के विभिन्न वार्डों में 25 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान नगर निगम के अफसर अलग-अलग वार्डों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसका निराकरण भी करेंगे।

Back to top button