छत्तीसगढ़

नाबालिग का अपहरण कर 50 हजार की मांगी फिरौती, पिता के दो दोस्त गिरफ्तार…

राजनांदगांव. नाबालिग बालक का अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने और फिरौती में परिजन से 50 हजार रुपए वसूलने वाले आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है. आरोपियों से फिरौती की राशि भी बरामद कर ली गई है.

दरसल बीती रात लाल बाग थाने में प्राथी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके 15 साल के बेटे को उसके दोस्त रोहन गनवीर एवं विवेक मसीह ने उनके घर से बाइक पर बैठाकर ले गए, जो वापस घर नहीं आया. पत्नी ने लगातार फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया पर नहीं हुआ. फोन पर रोहन गनवीर ने प्रार्थी की पत्नी को कहा कि वे उसके पुत्र को किडनेप कर लिए हैं. 50000 रुपए नगदी दो नहीं तो तुम्हारे बेटे को जान से खत्म कर देंगे.

पैसे लेकर इंदामरा के पास बुलाया गया, जिससे प्रार्थी की पत्नी भयभीत होकर 50000 रुपए नगद लेकर एबीस कंपनी इंदामरा के पास पहुंची और रोहन, विवेक को 50000 रुपए दिए तब रोहन और विवेक ने उसके नाबालिक पुत्र को उन्हें सौंपा. इसके बाद दोनो आरोपी फरार हो गए.

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी रोहन गनवीर एवं विवेक मसीह के विरूध्द मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. थाने एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठीत कर रवाना किया गया, जो 12 घंटों के भीतर ही आरोपी चंदन गनवीर लालबाग प्रभात नगर एवं विवेक मसीह पिता नील हार्वेट टांकापारा राजनांदगांव को आज सुबह उनके निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया. रोहन से 30,000 रुपए और विवेक मसीह से 20,000 रुपए व बाइक जब्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

Back to top button