छत्तीसगढ़

रात्रि में 8 बजे होगी महाआरती

रायपुर

बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में सुबह 4 से 6.30 बजे पंचामृत अभिषेक व भस्म आरती के साथ महाशिवरात्रि की शुरूआत होगी। सुबह 6.30 से दोपहर के 12 बजे तक का समय जनसामान्य के दर्शन के लिए रहेगा। दोपहर 12.30 बजे राजभोग, शाम 4 बजे विशेष श्रृंगार के बाद पुन: श्रद्धालुजन दर्शन कर सकेंगे। रात्रि में 8 बजे महाआरती होगी। रात्रि में 11.45 बजे से महानिशा पूजा होगी।

श्री रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट की ओर से समाज के मुख्य ट्रस्टी चंद्रप्रकाश व्यास ने बताया कि इस महाशिवरात्रि को यादगार बनाने के लिए बूढ़ेश्वर महादेव का चंद्रशेखर स्वरूप में (भगवान भोलेनाथ की बारात का दृश्य) विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। इसके लिए पूरे मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई है। 400 वर्ष पुरानी बूढ़ेश्वर मंदिर में स्वंयभू शिवलिंग हैं,आस्था और भक्ति लेकर वैसे तो रोजाना सैकड़ों लोग दर्शनार्थ पहुंचते हैं लेकिन महाशिवरात्रि पर्व विशेष के दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Back to top button