मध्य प्रदेश

MP में दलित परिवार को मंदिर में प्रवेश से रोका, भीम आर्मी ने की गिरफ्तारी की मांग, थाने में अपराध दर्ज …

हरदा। मध्य प्रदेश में दलितों, आदिवासियों की हालत बहुत खराब होती चली जा रही है। कभी यहां आदिवासियों के मुंह पर पेशाब कर दिया जाता है तो कभी इन्हें मंदिर प्रवेश से रोका जाता है। इन सबकी यहां सुनवाई भी नहीं हो पाती। ताजा मामला हरदा जिले से दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोके जानें का मामला सामने आया हैं। जहां सार्वजनिक बजरंग मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने गई महिलाओं को उनकी जाती के नाम पर भेदभाव और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। इस घटना से आहात समाज के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं एफआईआर दर्ज की हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला अमरावती बाई ने बताया की वे मंगलवार को ग्राम राता तलाई में अहिरवार समाज की कुछ महिलाओं और अपने बेटे के साथ सार्वजनिक बजरंग मंदिर और शीतला माता मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने गई हुई थी। इस दौरान राता तलाई गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने के कारण जाति सूचक गली-गलौच देते हुए अभद्र व्यवहार करने किया। उनकी पूजा की थाली भी फेंक दी। इस घटना से पूरे समाज की भावनाएं आहात हुई हैं।

इस घटना के बाद अहिरवार समाज के लोगों में काफी आक्रोश हैं। अहिरवार समाज जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले के नेतृत्व में महिला और पुरुषों ने भारी संख्या में नारेबाजी करते हुए हंडिया थाने पहुंचकर लिखित आवेदन लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341,294,506,34, अनु जाति एवं अनुसूचित जन जाति एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

Back to top button