राजस्थान

मैं सीएम पद छोड़ना चाहता हूं, मगर यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा- मुख्यमंत्री गहलोत

राजस्थान में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कांग्रेसी नेता पहली लिस्ट का इंतजार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की जुगत में हैं।

इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान आया है। उनका कहना है कि वह मुख्यमंत्री का पद छोड़ना चाहते हैं मगर ये पद उन्हें नहीं छोड़ रहा। शायद कभी चोड़ेगा ही नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि आलाकमान का जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा। दरअसल उन्होंने चौथी बार सीएम बनने के सवाल पर उन्होंने यह जवाब दिया।

बता दें कि गहलोत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मतभेदों की पृष्ठभूमि में कहा कि उन्होंने ‘भूलो और माफ करो’ की नीति पर अमल किया है।

इस दौरान गहलोत ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को अपना शत्रु समझते हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री से आग्रह भी किया कि वह देश में सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाएं।

Back to top button