राजस्थान

विधानसभा चुनाव, आचार संहिता के बीच पुलिस ने बस से 293 किलो चांदी की जब्त…

सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को जप्त कर थाने ले आई। पुलिस को बस की डिग्गी में कुल 25 पार्सल पाए गए। जिनमें चांदी की सिल्लियां और ज्वेलरी मिली। इनका कुल वजन 293.38 किलोग्राम पाया गया। बाजार में इसकी कीमत 2 करोड़ 22 लाख रुपए है। पुलिस ने इसकी सूचना वाणिज्य कर और आयकर विभाग को भी दे दी है। अब पुलिस इस मामले की गहन जांच में लग गई है।

विधानसभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। आज एक निजी ट्रेवल बस से करीब 2 करोड़ 22 लाख रुपए मूल्य की 293.38 किलोग्राम चांदी की बरामद की गई।

कार्रवाई के बाद पुलिस ने इस मामले में बस चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्याम सुंदर के अनुसार प्रताप नगर थाना अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल लैंडमार्क पर एक ट्रेवल बॉक्स संख्या जीजी GJ 01 HT 8652 श्रीनाथ ट्रेवल्स बस में बिना बिल की चांदी की सिल्लियों का परिवहन किया जा रहा है।

Back to top button