छत्तीसगढ़

चुनावी भितरघातियों पर चलेगा हंटर, बागियों के लिए खतरे की घंटीः जांच के घेरे में कई नेता, जानिए कब होगी कार्रवाई…

खैरागढ़. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर खैरागढ़ ज़िला कांग्रेस कमेटी बागियों और भितरघातियों को चिन्हांकित कर सूची तैयार की जा रही है जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ज़िले ने बताया की चुनावी भितरघातियों की सूची बनाने में जुटे हुए हैं. ठाकरे का कहना है कि, चुनाव में भितरघात हुआ है और उसकी जांच कर व्यक्तियों को चिह्नांकित किया जाएगा. फिर प्रदेश कांग्रेस में उनके नाम की सूची देकर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग हो चुकी है और उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला 3 दिसंबर तक इवीएम में कैद हो चुका है. इधर दोनों ही पार्टियां चुनावी समीक्षा में लग गई हैं और भितरघात करने वाले बाग़ी कार्यकर्ताओं की सूची बनाने के काम में लग गई हैं.

इधर भाजपा ने खैरागढ़ जिले में मतदान होने के बाद ही एक बगावती कार्यकर्ता पर निष्कासन की कार्रवाई कर अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं. भाजपा ज़िला अध्यक्ष घम्मन साहू ने बताया कि, चुनाव में कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी विरोधी कार्य किया है जिसकी जानकारी संगठन को है. आगामी 23 तारीख को भाजपा की समीक्षा बैठक है, जिसके बाद और भी भितरघातियों पर कार्रवाई भाजपा द्वारा देखने को मिल सकती है.

Back to top button