छत्तीसगढ़

शिक्षक व मानस व्याख्याकार श्रवण शिक्षा, कला व साहित्य सेवा के लिए सम्मानित हुए

राजिम। अंचल के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, शिक्षक एवम मानस व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू “प्रखर” शिक्षा, साहित्य एवं कला जगत के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान हेतु छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सदाबहार अभिनेता प्रकाश अवस्थी, राजेश अवस्थी के हाथों सम्मानित हुए।

साहित्य एवं धर्म नगरी राजिम में राम संगीत कला केंद्र राजिम के तत्वाधान में आयोजित भव्य गायन एवम नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीराम संगीत कला केंद्र के संचालक आचार्य तुलाराम साहू ने बताया कि,श्रवण कुमार साहू, प्रखर, श्रीराम संगीत केंद्र के संस्थापक सदस्य है। जिन्होंने शिक्षा, कला संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, श्रवण कुमार साहू, प्रखर के नाम से साहित्यिक रचना करते हैं। साथ ही साथ तुलसी के राम मानस परिवार राजिम के व्याख्याकार के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए, शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखना में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ है, जिनकी पहचान नवाचारी व लोकविधा के लिये समर्पित शिक्षक के रूप में बनी हुई है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, डॉ रामकुमार साहू, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता की अध्यक्षता व राघोबा महाडिक संरक्षक संगीत कला केंद्र राजिम एवम वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजिम, श्रीमती पुष्पा गोस्वामी पार्षद नगर पंचायत राजिम, रामगुलाल सिन्हा के विशेष आतिथ्य में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर इस समारोह में भाग ले रहे प्रतियोगियों के अलावा हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे, श्री साहू की इस उपलब्धि हेतु रामकुमार देवांगन, योगेश सोनकर, ईश्वर देवांगन, दीपक श्रीवास, परमेंद्र महिलवार, फागु तारक, जितेंद्र देवांगन, श्रीमती निर्मला देशमुख, डिगेश्वर बंजारे, श्रीमती योगिता साहू, संजय गोस्वामी, भुनेश्वर गोस्वामी, अनिल कुमार साहू, भारत लाल साहू, भूपेंद्र सोनकर, धनेश ध्रुव सहित अनेक ईष्ट मित्रों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Back to top button