छत्तीसगढ़
बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का छात्रावास अधीक्षक पर आरोप, छात्राओं ने मचाया हंगामा…

गरियाबंद. छुरा ब्लॉक मुख्यालय के आवासपारा में एनजीओ के द्वारा संचालित नायक छात्रावास में नाबालिग बच्चे मानसिक और शारीरिक उतत्पीड़न के चलते परेशान हैं. दरअसल, आरोपी है कि छात्रावास में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की जा रही है.
नाबालिग स्कूली छात्राओं के पुरुष अधीक्षक होने और दैहिक शोषण के आरोप की जानकारी होते ही विभिन्न संगठों के लोग सैकड़ों की तादात में इकट्ठा होकर राजनीतिक रोटियां सेंकने लगे. छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी कर अधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाी की मांग कर हंगामा किया.