छत्तीसगढ़

आवासीय विद्यालय में छात्रा से बलात्कार मामले में आश्रम अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका निलंबित, मंत्री के आदेश पर जांच टीम गठित…

सुकमा. पूरा मामला शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय का है. सुकमा एसपी ने किरण चौहान ने आठ सदस्यीय जांच टीम गठित की है. कलेक्टर ने भी पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. मंत्री ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जिले के शासकीय कन्या आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत के बाद आश्रम की अधीक्षक और सहायक अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं मंत्री कवासी लखमा के आदेश पर एसपी ने जांच के लिए आठ सदस्यता टीम भी गठित की है.

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले पर मंत्री लखमा ने कहा कि इस घटना की निंदा करते हैं. कलेक्टर और एसपी को कड़े निर्देश दिए गए है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Back to top button