देश

नासिक में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर चार की मौत

नासिक

महाराष्ट्र के नासिक में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। नासिक सिन्नर-घोटी रोड पर मोटरसाइकिल और कार की टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोगों की जान चली गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना शाम करीब 4.30 बजे इगतपुरी तालुका में उम्बरखोन फाटा के पास हुई। एक मोटरसाइकिल कथित तौर पर व्यस्त सड़क पर कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी तभी यह हादसा हुआ।

कार को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के समय मोटरसाइकिल पर तीन और कार में एक व्यक्ति सवार था, जबकि सड़क पर मौजूद कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए। कथित तौर पर गंभीर रूप से घायल एक पीड़ित को ग्रामीणों ने घोटी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सभी मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।

Back to top button