देश

34वां कोणार्क महोत्सव आज से हो रहा शुरू, कलाकारों ने रेत से बनाई अद्भुत कलाकृतियां….

कोणार्क। विश्व प्रसिद्ध उत्सव की सफलता के लिए स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों के सैकड़ों छात्र 3 किलोमीटर की दौड़ में शामिल हुए. ओडिशा पर्यटन विभाग और ओडिसी अनुसंधान केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कोणार्क महोत्सव में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा. मेहमान दुनियाभर के कलाकारों द्वारा बनाई गई कुछ अद्भुत रेत की मूर्तियां भी देख सकेंगे.

छह दिवसीय 34वां कोणार्क महोत्सव और अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव शुक्रवार को एक ओपन-एयर ऑडिटोरियम में शुरू होगा. इस अवसर को चिह्नित करने के लिए ओडिशा पर्यटन विभाग और यहां बसंत मंजरी पुस्तकालय ने विश्व धरोहर सूर्य मंदिर से चंद्रभागा समुद्र तट तक एक रैली का आयोजन किया.

Back to top button