मछली पकड़ने पर लगेगा 52 दिन का प्रतिबंध, आज आधी रात से होगा लागू…

तिरुवनंतपुरम । तटीय जल में मछली पकड़ने पर 52 दिन का प्रतिबंध शुक्रवार आधी रात से लागू हो जाएगा। केरल राज्य सरकार ने हाल ही में मछली पकड़ने की सबसे आम विधि ‘ट्रॉलिंग’ पर वार्षिक प्रतिबंध 9 जून से 31 जुलाई की मध्यरात्रि तक लागू करने का निर्णय लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में हाल ही में एक अधिसूचना भी जारी की गई थी।
चार्ल्स जॉर्ज, राज्य अध्यक्ष, केरल स्वतंत्र मत्स्यथोझिलाली ऐक्यवेदी ने कहा कि न केवल ट्रॉल बोट और ऐसे अन्य जहाजों की जांच की जानी चाहिए, बल्कि प्रतिबंध अवधि के दौरान केरल के पानी में अतिक्रमण करने वाले पड़ोसी राज्यों की फाइबर नौकाओं की जांच के लिए भी सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
एक बयान के अनुसार, उन्होंने सरकार से मछुआरा समुदाय के साथ परामर्श करने के बाद समय के अनुसार केरल समुद्री मत्स्य नियमन अधिनियम में संशोधन करने का आग्रह किया।