रायपुर

माना में तैयार हुआ 100 बिस्तर अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने किया निरीक्षण, एम्स के बाद कोरोना के लिए यह है दूसरा अस्पताल

रायपुर {गुणनिधि मिश्रा} । रायपुर में‌ एम्स के बाद अब माना में 100 बिस्तरों का कोरोना अस्पताल तैयार कर लिया गया है। मरीजों की संख्या बढ़ने पर अब उन्हें एम्स के साथ-साथ यहां भी भर्ती किया जा सकेगा। करीब ढाई करोड़ खर्च कर केवल 20 दिनों में माना सिविल अस्पताल की बिल्डिंग को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर लिया गया है।

अस्पताल के एक हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगाने से लेकर 12 वेंटिलेटर के साथ आईसीयू से सेमी आईसीयू और महिला व पुरुष वार्ड बना लिया गया है। गंभीर मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड भी तैयार है। इस अस्पताल का निर्माण पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अधिकारियों की टीम के साथ यहां पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के सभी कक्षों तथा कोरोना से लड़ने की तैयारियों के इंतजाम का निरीक्षण भी किया।

गौरतलब है कि अस्पताल की तैयारी स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव के निर्देश पर जनवरी माह से शुरू कर दी गई थी। एम्स में जिस तरह की सुविधाएं हैं उस तरह की सुविधाएं यहां तो नहीं है लेकिन आपातकालीन स्थिति के लिए इस अस्पताल में भी कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री के पास जो सूचनाएं हैं उसके मुताबिक अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह और मई माह के प्रथम सप्ताह में संक्रमण फैल सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह तैयारी की जा रही है।

Back to top button