लखनऊ/उत्तरप्रदेश

घरवालों ने 5 तांत्रिकों से करवाया झाड़-फूंक, किडनी की बीमारी से पीड़ित किशोरी ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 16 वर्षीय किशोरी बहुत दिनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी. घर वालों ने झाड़-फूंक कराने के लिए पांच तांत्रिकों को बुला लिया. तांत्रिकों ने आश्वासन दिया कि बेटी को ठीक कर देंगे. तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र शुरू कर दिया. लेकिन घर वालों बेटी की लाश मिली. शव देख परिवार में चीख पुकार मच गई.

जानकारी के अनुसार कासंगज के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खिरिया निवासी बरसा (16) पुत्री एवरन सिंह बहुत दिनों से बीमार थी. कुछ लोगों की सलाह पर बेटी की झाड़-फूंक कराने के लिए परिजन राजी हो गए. पांच तांत्रिकों को झाड़-फूंक के लिए बुलाया गया. तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र से उसका इलाज शुरू कर दिया, लेकिन किशोरी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. इस दौरान जब परिवार वालों ने बेटी की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए.

इसके बाद ग्रामीणों ने तांत्रिकों का कमरे में बंद कर दिया. जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तांत्रिकों को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किशोरी किडनी के रोग से ग्रसित थी. उसका इलाज चल रहा था. परिजन चिकित्सक के मना करने पर भी उसे ले आए. तांत्रिक पर इलाज के लिए दबाव बनाने लगे.

Back to top button