छत्तीसगढ़बिलासपुर

अधिवक्ता के मकान से 12 लाख के जेवर और सात लाख नकद ले गए चोर, तीन दिनों में तीन मकानों का टूटा ताला ….

बिलासपुर। रायपुर में रहने वाले देवर्षी ठाकुर हाई कोर्ट में अधिवक्ता हैं। वे चकरभाठा के रामावैली में किराए की मकान में रहते हैं। मंगलवार को वे पारिवारिक काम से रायपुर गए थे। वहां से वे कांकेर चले गए। इस दौरान उन्होंने अपने सहयोगी फूलचंद रजक को मकान की देखरेख और पालतू कुत्ते को खाना खिलाने के लिए कहा था। गुस्र्वार को सहायक अधिवक्ता के मकान में पार्सल छोड़ने और पालतू कुुत्ते के खाना देने के लिए आए। इस दौरान मकान का ताला टूटा था। उसने इसकी जानकारी फोन पर मकान मालिक को दी।

चकरभाठा क्षेत्र के रामावैली में चोरों ने अधिवक्ता के मकान का ताला तोड़कर सात लाख स्र्पये नकद और सोने-चांदी के जेवर ले गए। चकरभाठा क्षेत्र में बीते तीन दिनों में तीन मकानों का ताला टूटा है। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

इस पर अधिवक्ता परिवार को लेकर घर आए। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो कमरे में सामान बिखरा हुआ था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी में रखे सात लाख स्र्पये नकद, सोने के तीन बिस्किट, सोने की चार चेन, सोने का चार चूड़ा, सोने की छह अंगुठियां, चांदी का एक बे्रसलेट पार कर दिया था। अधिवक्ता ने इसकी जानकारी चकरभाठा पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। आसपास के संदेहियों को पकड़कर पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। इसके अलावा चोरी के मामले में हाल में छूटे बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है।

अधिवक्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने लोन की रकम पटाने के लिए सात लाख स्र्पये आलमारी में रखे थे। इसके अलावा उन्होंने जेवर की खरीदी रायपुर और जगदलपुर के दुकानों से की थी। चोरों ने जेवर और नकदी के अलावा घरेलू सामान भी पार कर दिया है। अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस की टीम चोरों की तलाश कर रही है।

Back to top button