छत्तीसगढ़

जशपुर जिले में जुआ खेलते नेता, व्यापारी, पत्रकार दबोचे गए, फड से पांच लाख से अधिक की जब्ती…

बागबहार/पत्थलगांव। पुलिस ने जुआ एक फड़ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस फड़ से पांच लाख से अधिक की जब्ती बताई गई है। जुआडि़यों में नेता, व्यापारी, पत्रकार सहित सभी वर्ग के लोग हैं जो समाज को दिशा देते हैं। बताया जाता है कि यहां जुआ संचालन लंबे समय से हो रहा था। एक टीआई को इसलिए हटा दिया कि वो जुआ पकड़ने में कामयाब नहीं रहा। इस बार जब भारी संख्या में नामचीन लोगों को दबोचा गया। तब सारी बातें आ रही है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को रात्रि गस्त के दौरान बागबहार थाना प्रभारी जनकराम कुर्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि त्रिकुटी चौक लुड़ेग के बगईझरिया थाना बागबहार में रोड किनारे बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। थाना प्रभारी बागबहार ने पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम को सूचना देते हुए घेराबंदी कर कार्रवाई करने की बात कही। थाना पत्थलगांव एवं बागबहार की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर जुआ छापा मारा। जहां 6 अलग-अलग फड़ से आरोपी जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख 35 हजार रूपए नगद, 23 नग एंड्रायड मोबाईल, 4 नग कीपेड मोबाईल, 4 चार पहिया वाहन (स्कार्पियो, हुडई क्रेटा, बोलेरा, अल्टो), 1 मोटर सायकल सहित 6 नग ताश की गडडी बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 115-120/2021 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

 

32 आरोपी फड में लगा रहे थे दांव

पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 32 जुआरी दांव लगा रहे थे। जिसमें जितेन्द्र सोनी, अरूण राय, सत्यनारायण महेश्वरी, जुवेल राम, राहुल गुप्ता, कृपा राम, निरंजन यादव, राम साय, आकाश एक्का, दिनेश, अमित कुमार, जगेसवर यादव, मनिन्द्र सिंह भाटिया, भारतलाल लकड़ा, राजू गुप्ता, शिबु ठाकुर, प्रेम गुप्ता, रेशम लाल पैंकरा, हेमराज सिंह, राजकुमार मण्डल, चंद्रशेखर बेहरा, सुशील हरिवंशी, नवनीत तिवारी, सूरज अग्रवाल, ओमप्रकाश मानिकपुरी, रोहित यादव, सारस राम, दीपक बेहरा, संतोष बेक, ललित चौहान, सुभाष राम, राजाराम राठिया को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया।

Back to top button