छत्तीसगढ़रायपुर

गर्व से जीने की आजादी: महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आजीविका आधारित कार्यों से लाभान्वित 5 महिलाओं का किया गया सम्मान …

महासमुंद । प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंह देव ने रायपुर से वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आजीविका आधारित व्यक्ति मूलक कार्यों से लाभान्वित जिले के 5 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने इन पांच लाभान्वित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम एनआईसी के वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को आइकॉनिक वीक के रूप में मनाते हुए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आजीविका आधारित व्यक्ति मूलक कार्यों से लाभान्वित मनरेगा महिला श्रमिकों को सम्मानित किया गया ताकि उनके आजीविका संवर्धन को देखते हुए अन्य महिला आगे आएं। सम्मानित हुई ये महिलाएं महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निजी भूमि पर लिए जाने वाले आजीविका आधारित कार्य स्वीकृत किए गए है। जिससे उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और उनकी सशक्त भागीदारी हो।

इस मौके पर बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वारतला कला की महिला श्रीमती हेमकुमारी चंद्राकर लघु किसान ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से वर्चुअल वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने मंत्री टी.एस. सिंहदेव को बताया कि वे महात्मा गांधी नरेगा के तहत अपने खेत में डबरी निर्माण  कराएं है। जिससे वे मछली पालन का कार्य करती है। इसके अलावा डबरी के मेढ़ एवं खेतों पर अरहर, अरबी, साग-भाजी सहित अन्य फसलें लगाई हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिनों तक कार्य पूरा कर चुकी है।

इसी तरह सरायपाली विकासखंड के ग्राम अमरकोट की श्रीमती सायबनी साहू, पिथौरा के नवागांव की श्रीमती सोनबाई चक्रधारी एवं बसना ब्लॉक के दलदली निवासी श्रीमती विमला पटेल ने बताया कि वे अपने कृषि भूमि के कुछ हिस्सें पर डबरी निर्माण का कार्य कराए हैं और वहां मछली पालन, साग-सब्जी, धान का उत्पादन करती है। अब तक वे मछली बेचकर 30 से 35 हजार का मुनाफा प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा महासमुंद विकासखण्ड की बम्हनी निवासी श्रीमती गंगा बाई रात्रे ने महात्मा गांधी नरेगा के तहत अपनी भर्री जमीन को खेत बनाने के लिए भूमि सुधार कार्य कराया है। जहां वे खेती-किसानी का कार्य करती है।

बतादें कि ग्रामीण विकास विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘‘गर्व से जीने की आजादी’’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान 7 से 13 मार्च 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अपने प्रतिष्ठित सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

Back to top button