छत्तीसगढ़बिलासपुर

मुफ्त में पेट्रोल नहीं मिलने पर नकली पिस्टल से हवाई फायर करने वाला दिव्यांग गौरव मिश्रा व नाबालिग सहित चार आरोपी गिरफ्तार ….

बिलासपुर । भौंरा कछार निवासी गोपाल साहू का गांव में ही पेट्रोल पंप है।रौब दिखाकर मुफ्त में पेट्रोल मांग रहे युवकों को कर्मचारियों ने मना किया तो उन्होंने पथराव कर दिया और नकली पिस्टल से फायरिंग भी की। पुलिस ने कार सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी का है।

मंगलवार की रात कर्मचारी पेट्रोल पंप में थे। उसी समय एक कार पहुंची। इसमें चार लोग सवार थे। कर्मचारी से फ्री में पेट्रोल देने के लिए दबाव बनाया। कर्मचारी ने इनकार किया तो युवकों ने पेट्रोल पंप में पहले पथराव किया, इसके बाद धौंस दिखाने के लिए पिस्टल निकाल ली और हवाई फायरिंग कर दी। जिसके बाद कर्मचारी घबरा कर ऑफिस के भीतर जा घुसे। वहीं, बदमाश कार में सवार होकर भाग निकले। घटना की जानकारी कर्मचारियों ने पंप संचालक गोपाल साहू को दी। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी।

बुधवार की सुबह पंप संचालक ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस को सौंपा। फुटेज में एक युवक लंगड़ा कर चलता दिखा। इसके आधार पर पुलिस ने जानकारी जुटाई और कार सवार युवकों की कुछ ही घंटों में पहचान हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने नाबालिग व दिव्यांग सहित चार को पकड़ लिया है। फुटेज में दिखने वाला दिव्यांग जूनापारा क्षेत्र के भीमपुरी निवासी गौरव मिश्रा (18) निकला। पुलिस ने सबसे पहले उसे ही पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ पर उसने अपराध कबूल करते हुए बाकी साथियों का नाम बताया।

घटना के दौरान उसके साथ गांव के दीपक मिश्रा (22), अमित नवरंग (22) व 16 साल का नाबालिग भी मौजूद था। पुलिस ने एक छोड़कर बाकी को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी की तलाश जारी है। तखतपुर टीआई एसआर साहू के अनुसार आरोपियों ने नकली पिस्टल से फायरिंग की थी। इसमें गोली चलने की आवाज आती है। उनके कब्जे से नकली पिस्टल व वारदात में उपयोग कार को भी जब्त कर लिया है।

Back to top button