छत्तीसगढ़

कलेक्टर को प्रगतिशील किसान ने किया तरबूज भेंट, सब्जी एवं मौसमी फल उत्पादन कर प्रतिवर्ष 4-5 लाख रूपए की हो रही कमाई …

मोहला । ग्राम देवरसुर निवासी किसान मोहन लाल निषाद ने मल्चिंग विधि से अपने खेत में व्यापक पैमाने पर अच्छी गुणवत्ता के तरबूज लगाएं है। उन्होंने अपने खेत में सब्जी एवं मौसमी फल का उत्पादन कर प्रतिवर्ष 4-5 लाख रूपए की कमाई कर रहे हैं। शासन की सुराजी गांव योजना तथा कृषि, उद्यानिकी तथा अन्य विभागों से लाभ लेते हुए समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाएं हैं।

उद्यानिकी विभाग से पैक हाउस पर 2 लाख रूपए सब्सिडी मिली है। उद्यानिकी विभाग द्वारा अलग-अलग वर्षों में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी भी प्रदाय की गई है। जिससे उन्हें सब्जी और फल को सुरक्षित रखने में आसानी हो रही है। उन्होंने बताया कि अपने खेत में वर्मी कम्पोस्ट का बहुतायत उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने ट्रेक्टर खरीद लिया है और एक लाख रूपए की लागत से प्रिजर्वेशन यूनिट सोलर ड्रायर खरीद लिया है। जिले के किसान आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर खेती किसानी कर रहे हैं। जिससे उन्हें मुनाफा हो रहा है।

कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एस जयवर्धन से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रगतिशील किसान मोहनलाल निषाद ने भेंट की और उन्हें तरबूज का फल भेंट किया। कलेक्टर जयवर्धन ने  खेती की नवीनतम तकनीक का उपयोग कर खेती करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह शासन की योजनाओं से लाभ लेते रहें और दूसरे किसानों को भी प्रोत्साहित करें।

Back to top button