छत्तीसगढ़

पावरपांईट प्रतियोगिता में खुशी रही प्रथम

रायपुर

गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान पॉवर पाईट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर खुशी आहुजा डिग्री गर्ल्स कालेज (बायोटेक्नोलाजी), द्वितीय – आदित्य ठाकुर छत्तीसगढ़ कालेज (स्टेम सेल) एवं तृतीय स्थान पर दिशा एवं समूह, (क्लाउड कम्प्यूटिंग) पुजा साहू (डीएनए रेप्लीकेशन) रही। इस दौरान छत्तीसगढ़ कौन्सिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर जनरल मुकुंद हम्बर्डे ने अध्यात्म एवं विज्ञान को जोड़ते हुए बताया कि अध्यात्म द्वारा विज्ञान के शोध को वरदान की तरह उपयोग में लाया जा सकता है।

सीकॉस्ट के रिसोर्ट सांइसिट प्रशांत कविश्वर ने विज्ञान की छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान विषय में गण अध्ययन की आवश्यकता है क्योंकि अधिकतर शोध कार्य इसी आधारित होते हैं। डॉ. कमलेश जैन एम.डी. कम्युनिटी मेडिसिन पब्लिक हेल्थ स्टेट नोडल आफिसर ने जलवायु में परिवर्तन को विज्ञान विषय से जोड़ा। इस अवसर पर प्राचार्य, डॉ. संध्या गुप्ता, श्रीमती शोभा खंडेलवाल, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित थी। मंच संचालन डॉ. सिमरन आर वर्मा ने किया।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के समापन अवसर पर बुधवार को पावर पांईट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालय के 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें निर्णायक के रुप में डॉ. योगेश्वरी पाल उपस्थित थी।

Back to top button