लखनऊ/उत्तरप्रदेश

BJP को सता रहा चुनाव हारने का डर, LPG सिलेंडर की कीमत कम करने पर अजय राय ने केंद्र सरकार पर कसा तंज…

लखनऊ. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सस्ता कर देंगे लेकिन रेट तिगुना हो गया. इससे जनता बहुत ठगा महसूस कर रही है. वहीं हमारी राजस्थान की कांग्रेस सरकार 500 रुपए में सिलेंडर दे रही है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार कोई भी फैसला चुनाव के समय या पहले लेती है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपए कम किए जाने के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि 9 सालों तक इन्होंने न गैस के दाम कम किए और न ही डीजल के कम किए और जनता का पैसा चूसते रहे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सामने चुनाव आ रहा है, चुनाव का एक भय, दूसरा इंडिया गठबंधन की लगातार बैठक हो रही है, दो ही बैठक के बाद से इनकी इतनी हवा खराब हो गई कि इन्होंने सोचा कि जो जनता का शोषण कर रहे हैं, अगर दाम नहीं किए तो जनता जवाब देगी.

अजय राय ने कहा कि बीजेपी को लगा कि अगर दाम कम नहीं किए तो आगामी दिनों में पांच विधानसभा चुनावों में हार का सामने करना पड़ेगा. इसलिए जल्दबाजी में फैसला लिया. अजय राय ने आगे कहा कि साल 2014 में 400 रुपए में सिलेंडर तो हम दे ही रहे थे, जब नरेंद्र मोदी ने कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं तो लोगों को लगा कि शायद अब 200-300 रुपए में मिलेंगे.

Back to top button