छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में है किसान हितैषी भूपेश सरकार, ‘भरोसे के सम्मेलन’ में खरगे ने भरी हुंकार …

रायपुर। राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि छतीसगढ़ किसानों का प्रदेश है, और पूरे देश में किसान हितैषी कोई सरकार है तो वह छतीसगढ़ में किसानों की हितैषी भूपेश सरकार है. छतीसगढ़ के किसानों के धान का एक-एक दाना किसी ने लिया तो भूपेश बघेल की सरकार ने लिया है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज छतीसगढ़ सरकार के बड़े आयोजन में शामिल होने आया हूं. छतीसगढ़ की जनता को सरकार का पूरा लाभ मिल रहा है. सभी को सौगात देने वाली सरकार है. कांग्रेस सरकार ने हर वादे निभाने का काम किया है.

इस अवसर पर सनातन धर्म के सवाल पर कहा खरगे ने कि मैं किसी के धर्म के बारे में कहने यहां नहीं आया हूं, मैं सिर्फ़ छतीसगढ़ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया हूं. धर्म और राजनीति अलग-अलग है. इसे एक नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन मोदी सरकार ध्यान नहीं दे रही है. हमारे नेता, सांसद सब पहुंच गए, लेकिन नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट नहीं पहुंच पा रही है.

Back to top button