रायपुर

जन औषधि केन्द्र में एक्सपायरी दवाइयां : बिफरे कलेक्टर ने कहा- तुरंत बंद करें दुकान

बालोद (दीपक दुबे) । सरकारी अधिकारियों की लापरवाही का एक ऐसा ताजा नमूना आया है, जिसमें मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाएं दी जा रही थीं। हालांकि, इस पूरे मामले के सामने आते ही बालोद कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित जन औषधि केन्द्र में ताला जड़ने का आदेश दे दिया है।

रानू साहू, कलेक्टर

कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि इस तरह की अव्यवस्था बेहद गंभीर मामला है, ऐसा हरगिज नहीं होना चाहिए। वहीं कलेक्टर ने मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए  जन औषधि केन्द्र को तुरंत बंद कराने के निर्देश तहसीलदार डौंडी को दिए हैं।

बताते चलें कि शनिवार सुबह डौंडी के मॉडल छात्रावास में रहने वाला एक छात्र इलाज के लिए डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे कृमि व खुजली की दवाई जन औषधि केन्द्र से लेने के लिए कहा। छात्र जनऔषधि केन्द्र पहुंचा तो उसे औषधि केन्द्र में 70 रूपये की दवाई दी गई, जिसमें सभी दवाई एक्सपायर हो चुकी थी। इस मामले में बच्चे ने बताया कि मैंने जब अपने हास्टल पहुंचकर दवाई देखी तो दवाई एक्पायर हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि बच्चे ने यह दवाई खाई नहीं थी वरना कुछ भी हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button