छत्तीसगढ़मुंगेली

लॉकडाउन में काम नहीं मिलने के कारण डीजे एवं धुमाल संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा कलेक्टर पीएस एल्मा को

मुंगेली (अजीत यादव) । कोरोना, महामारी के कारण नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन अवधि में हर एक वर्ग प्रभावित हुआ है। जिससे डीजे, धुमाल एवं बैंड सर्विस से जुड़े लोग भी अछूते नहीं हैं। यही वजह है कि इस पेशे से जुड़े लोगों ने मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है।

इस सर्विस से जुड़े लोगों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वार किए गए लॉकडाउन में काम नहीं मिलने से स्थिति दयनीय हो गई है। नरेंद्र मोदी सरकार के नियमों का पालन करते हुए उन्होंने पूर्ण लॉकडाउन में किसी भी प्रकार का कोई भी धुमाल एवं डीजे का कार्य नहीं लिया है। मांगलिक कार्यक्रमों में डीजे, धुमाल और बैंड प्रतिबंधित किया है। जिसका सर्विस से जुड़े संघ के द्वारा भी पूर्ण समर्थन दिया गया।

धुमाल एवं डीजे संघ वालों का कहना है कि पिछले 3 माह से उन्हें कोई काम नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इस वर्ष का शादी का कार्य लगभग समाप्ति की ओर है। यही वजह है कि परेशान इस पेशे से जुड़े लोगों ने मुंगेली कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस सरकार से आर्थिक राशि मुहैया कराने की मांग की है। साथ ही न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन दिलाने की मांग भी की गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में अविनाश सारथी, शत्रुहन साहू, दिलीप वलेचा, विक्रम पटेल, मुस्ताक अली, फारूख शेख, कुंवारू साहू, सुनिल सोनी, अजेंन साहू, संजय राजपूत, लखन नागरे, महेंद्र साहू सहित संघ के पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखी है।

Back to top button