लखनऊ/उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश में लगे चुनाव बहिष्कार के बोर्ड, नाराज लोगों ने कहा- गलियों और रोड का विकास नहीं तो वोट नहीं ….

फिरोजाबाद. यूपी में चुनाव का डंका बज चुका है. सभी पार्टियों ने अपने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी बीच फिरोजाबाद में निकाय चुनाव के गहमागहमी के बीच लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर मोहल्ले के बाहर पोस्टर-बैनर लगा दिया है.

दरअसल, फिरोजाबाद के वार्ड संख्या 18 मोहल्ला छारबाग के वोटरों ने विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाते हुये मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है. नगर निगम के वार्ड नंबर 18 छारबाग की जनता का कहना है कि कई बार निगम में महापौर से और क्षेत्रीय विधायक से गलियों का निर्माण कराने के संबंध में शिकायत की लेकिन दोनों ने शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. क्षेत्रवासी गंदे पानी भरे पानी एवं उबड़ खाबड़ गलियों से निकलने को मजबूर हैं. आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

आज सुबह वार्ड के लोगों ने वार्ड के मेन गेट पर वोट बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया और बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस बार क्षेत्र के लोगों ने मन बना लिया है, अगर विकास कार नहीं होता तो वोट बहिष्कार करेंगे. उनका कहना है कि बरसात के समय में यहां घर में पानी भर जाता है. गंदगी की वजह से घरों में बीमारियां फैलने लगती हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी लोगों की समस्या सुनने नहीं आता है.

Back to top button