नई दिल्ली

गर्भवती के पेट से डॉक्टरों ने निकाला 19 किलोग्राम का भारी-भरकम ट्यूमर, चिकित्सक नहीं बचा सके 8 महीने का बच्चा …

नई दिल्ली । धलाई जिले के चावमनू की रहने वाली महिला को हाल ही में अगरतला के गोबिंद बल्लभ पंत (जीबीपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने ट्यूमर की पहचान की और डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के जरिए इसे सफलतापूर्वक हटा दिया।

त्रिपुरा में एक 26 साल की गर्भवती महिला के पेट से 19 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया है। गर्भवती महिला को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके पेट में बच्चे के साथ-साथ ट्यूमर भी है, फिर डॉक्टरों  ने इसका निदान किया और सफलतापूर्वक हटा दिया।

मरीज आठ महीने की गर्भवती थी, लेकिन डॉक्टर उसके बच्चे को बचाने में नाकाम रहे। डॉक्टरों के मुताबिक पहले चार बार महिला का गर्भपात हो चुका था लेकिन वह इस ट्यूमर से अनजान थी। हाल ही में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “ट्यूमर 15 दिनों के भीतर ज्यादा फैल गया था। ट्यूमर आकार में इतना बड़ा था कि वह काम भी नहीं कर सकती थी या ठीक से बैठ और सो भी नहीं सकती थी।”

ऑपरेशन के बाद महिला ने अस्पताल में इलाज कराया और अस्पताल से छुट्टी मिल गई। पूरी सर्जरी प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएल बैद्य और डॉ. सुमित दास ने की थी।

 

Back to top button