Uncategorized

भारत ने नामीबिया को 9 विकेट 6 अंक किया हासिल…

नई दिल्ली। भारत ने अपने शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद नामीबिया को 9 विकेट से हराकर अपना सफर खत्म किया। भारत ने 5 में से 3 मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल किए। इस मुकाबले में भारत के लिए दोनों ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़े। इसी के साथ सुपर-12 राउंड का भी समापन हो गया है।

पहले खेलते हुए नामीबिया ने 8 विकेट पर 132 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 3-3 विकेट मिले। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी 2 सफलताएं मिली।

भारत और नामीबिया का ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला सुपर-12 राउंड का आखिरी मुकाबला है। अब 10 नवंबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड और 11 नवंबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

गौरतलब है कि भारत को शुरुआत दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं नामीबिया ने अपने 4 में से एक मुकाबले में स्कॉटलैंड को मात देकर पॉइंट्स का खाता खोला था।

Back to top button