मध्य प्रदेश
मालवा विभूषण आचार्य देव श्रीमद् विजय वीररत्नसूरीजी का देवलोक गमन, आज मातमोर शिवपुर तीर्थ में होगा अंतिम संस्कार

इंदौर। मालवा के मक्सी, देवास, उन्हेल, शाजापुर, शिवपुर आदि 14 महातीर्थ एवं 285 निर्माण कार्यों के प्रणेता, अनेक संघ के उपकारी परम पूज्य मालवा विभूषण आचार्य देव श्रीमद विजय वीररत्नसूरीजी म.सा. का आज इंदौर नगर तिलक नगर श्री संघ में 14 जुलाई को दोपहर 2.5 बजे समाधिपूर्वक नवकार मंत्र का स्मरण करते हुए देवलोक गमन हो गया, जिनकी पालकी 15 जुलाई को शनिवार सुबह 5 बजे इंदौर तिलक नगर तिलकेश्वर पारसनाथ जैन तीर्थ से शिवपुर की ओर प्रयाण करेगी। मातमोर शिवपुर तीर्थ पहुंचकर अंतिम संस्कार संबंधी चढ़ावे और अंतिम क्रिया पश्चात अंतिम संस्कार होगा। यह जानकारी शिवपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमंत पारेख, सचिव विनोद बाबेल एवं कोषाध्यक्ष संजीव लुणावत ने दी।