राजस्थान

बारात में जा रहे 3 मामा-भाजों की मौत: ट्रेलर से भिड़ी कार, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार; एक की हालत गंभीर ….

जयपुर। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात को ट्रेलर और स्विफ्ट कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। फिर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। तीन लोगों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर घायल है। हादसा भाबरू थाना क्षेत्र में नींझर मोड़ के पास हुआ। घटना रात 10 बजे की है।

पुलिस ने बताया कि मृतक बाड़ीजोड़ी से श्यामपुरा  बारात में जा रहे थे। इस दौरान निंझर मोड के पास ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग फंस गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस 10.15 बजे मौके पर पहुंची। कार में फंसे घायलों को निकालकर 10.32 बजे शाहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दिनेश रैगर (23) और गौतम रैगर (33) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद जितेंद्र चांदोलिया ​​​​​(22)​​ और सुभाष चंदोलिया (28) को जयपुर एसएमएस में रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। एक साथी सुभाष जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

दरअसल, मामा गौतम एक दिन पहले बाड़ीजोड़ी में भांजी के लगन टीके के प्रोग्राम में अपने बेटे के साथ आया था। भांजों दिनेश और सुभाष ने अगले दिन मामा के साथ पड़ोसी की एक शाही की बारात में जाने की योजना बनाई थी। भांजों के कहने पर गौतम रुक गया था। शनिवार शाम को बारात में शामिल हुए थे। फिर दो भांजे दिनेश और सुभाष के साथ श्यामपुरा शादी में जा रहा था। बाड़ीजोड़ी का ही एक युवक और साथ में था।

भाबरू थाने के ASI कश्मीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दिनेश, जितेंद्र और सुभाष बाड़ीजोड़ी के रहने वाले हैं। गौतम सीकर के श्रीमाधोपुर में हासपुर तहसील का रहने वाला है। सूचना के बाद पुलिस हाईवे पर नाकाबंदी करवाई गई। जिसे मनोहरपुर के पास ट्रेलर को जब्त कर लिया गया।

मृतक गौतम के भतीजे कृष्ण कुमार ने बताया- चाचा गौतम ड्राइवर है। बुकिंग पर गाड़ी चलाते थे। 18 नवंबर को शाहपुरा के बाड़ीजोड़ी में बहन मीरा देवी की बेटी के लगन प्रोग्राम में गाड़ी से गए थे। लगन होने के बाद उनके भांजों ने कहा कि गांव में परिचित की शादी है। बारात में चलेंगे। इस पर रुक गया। शनिवार शाम को अपने भांजे दिनेश और सुभाष और उसके गांव के एक युवक के साथ चार लोग स्विफ्ट डिजायर से बारात में गए थे। गौतम और भांजा दिनेश गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे थे। सुभाष और जितेंद्र पीछे बैठे थे।

मृतक गौतम रैगर तीन बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी खुशी 11वीं कक्षा में पढ़ रही है। वहीं, सबसे छोटा बेटा सन्नी 6 साल का है। सन्नी भी अपने पापा के साथ बाड़ी जोड़ी गया था, लेकिन बारात में नहीं गया। इससे उसकी जान बच गई। मृतक तीन भाई हैं। वहीं, दिनेश और जितेंद्र दोनों बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। घायल सुभाष में इनके साथ काम करता है।

Back to top button