मुंगेली

कोर्ट ने अधिकतर मामलों की सुनवाई एक महीने के लिए टाली

मुंगेली {अजीत यादव} । कोरोना वायरस (covid 19) के फैलाव को देखते हुए एतिहातित के तौर पर हाइकोर्ट के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद जिला कोर्ट में 19 से 31 मार्च तक के सारे मामलों की तारीख अगले माह तक के लिए बढ़ा दी है। इस दौरान कोर्ट में सिर्फ जमानत याचिका अग्रिम जमानत याचिका अति आवश्यक आवेदन के मामलों, धारा 164 के बयान इत्यादि की सुनवाई होगी।

उप जेल मुंगेली के अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि आगामी आदेश तक किसी भी विचाराधीन बंदी को न्यायालय में पेश नहीं किया जाए। कोरोना वायरस से निपटने हेतु सुरक्षा टीम बनाई गई।

प्रवेश के मुख्य दरवाजे पर हाथ धोने हेतु सेनेटाइजर की व्यवस्था है। सभी को मास्क पहनने की अनिवार्यता समझाया तथा इसका पालन करने एवं रोज निरीक्षण कर कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लेने की हिदायत दी़।

Back to top button