छत्तीसगढ़बिलासपुर

देश की पहली मोहल्ला लोक अदालत, न्याय तुंहर द्वार योजना के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल, बिलासपुर से हुई शुरूआत …

बिलासपुर । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने मोहल्ला लोक अदालत के लिए विशेष वाहन तैयार किया है। इस मोबाइल वैन में न्यायिक अधिकारी बैठेंगे और अलग-अलग मोहल्लों में जाकर लोक अदालत लगाकर केस की सुनवाई करेंगे। खास बात यह है कि वैन को सुसज्जित कोर्ट रूम की तरह तैयार किया गया है। शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर जिला न्यायालय परिसर से विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस गौतम भादुड़ी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ​​​​​​​

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर देश की पहली मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है। न्याय तुंहर द्वार योजना के तहत यह आयोजन छत्तीसगढ़ के पांच जिलों में होगा। फिलहाल इसकी शुरूआत बिलासपुर से की गई है। विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष व जस्टिस गौतम भादुड़ी हरी झंडी दिखाकर टीम को मोहल्लों के लिए रवाना किया।

विधिक सेवा प्राधिकरण लोगों को सुलभ न्याय पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मोहल्ला लोक अदालत में जनोपयोगी सुविधा और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, जिसमें लोगों के बिजली, पानी, सड़क व सफाई जैसी दिक्कतों का भी निपटारा किया जाएगा। इस अदालत में न्यायिक अधिकारियों के साथ ही नगर निगम या नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बिलासपुर के बाद आने वाले समय में रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर में भी इसकी शुरुआत होगी। बिलासपुर में शनिवार को मिनीमाता बस्ती में मोहल्ला लोक अदालत लगाई गई।

मोहल्ला लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, क्लेम संबंधी प्रकरण, पारिवारिक मामले, श्रम कानून से संबंधित केस, चेक बाउन्स संबंधी मामले, यातायात, दूरसंचार, विद्युत सहित अन्य मामलों का निराकरण किया जाएगा। बिलासपुर के इतिहास में पहली बार जनोपयोगी सेवाओं जैसे बैंक सुविधा, डाकतार सुविधा, बिजली सुविधा, नगर निगम सुविधा एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित मामलों के लिये राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण किए जाने के उद्देश्य से मोहल्ला लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

Back to top button