छत्तीसगढ़बिलासपुर

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का घरना, विधायक शैलेश पांडेय ने कहा- साइकिल चलाने वाले भाजपा के नेता बताएं अब महंगाई क्यों है …

बिलासपुर। डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने आज नेहरू चौक में धरना दिया। धरना को संबोधित करने हुए बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि पेट्रोल के दाम जब 30 रुपए लीटर पहुंचा तब भाजपा के लोग साइकिल में चलने लगे थे। आज ये सब केंद्र में मंत्री हैं। अब 80 रुपए लीटर पेट्रोल हो गया तब उनको महंगाई नहीं दिख रही है। पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि का कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को कारण बताया जा रहा है लेकिन जब कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम दर पर थी तब भी केंद्र सरकार ने दाम कम नहीं किए। टैक्स में कटौती कर दिया जाए तब भी 50 रुपए लीटर पेट्रोल मिल सकता है।

महंगाई और खासकर पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही वृद्धि के खिलाफ आज कांग्रेस ने नेहरू चौक में धरना-प्रदर्शन कर एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा। आज के धरना-प्रदर्शन् में विधायक शैलेश पांडेय, रश्मि सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आशीष सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ के लोग अभी कोरोना से उबर नहीं पाए हैं। कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। पिछले 4 माह से रोजगार-धंधे ठप पड़ा है। लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है। केंद्र सरकार एक तरफ कोरोना से उबरने की बात कह रही है। महंगाई में किसी तरह से नियंत्रण् नहीं है। खाद्यान्न सामग्री अब बाजार में एमआरपी पर बेचे जा रहे हैं। ऐसे में सरकार आम जनता को सहुलियत देने के बजाए पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी करके कमर तोड़ने का काम कर रही है।

Back to top button