छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

डीजल-पेट्रोल के खिलाफ कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, मनोज गुप्ता, उत्तम वासुदेव सहित कांग्रेस के नेता हुए शामिल

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में देश में बढ़ती हुई डीजल पेट्रोल की कीमतों के विरोध में मरवाही के बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया।

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में मरवाही के बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आरोप लगाया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भारी गिरावट आने के बावजूद भी केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामो पर प्रतिदिन वृद्धि कर रही है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार कोरोना काल के इस संकट की घड़ी में आम जनता से पैसा वसूल रही है। भारत के इतिहास में पहली बार यह हुआ है कि डीजल का मूल्य पेट्रोल से अधिक है। प्रमोद परस्ते ने कहा कि इन बीस दिनों में मोदी सरकार ने 11 रुपये की बढ़ोत्तरी की है जो एक रिकॉर्ड है। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उत्तम वासुदेव ने डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्तीफा मांगा। कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज ने नरेंद्र मोदी को जनता का दुश्मन बताया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला ने नरेंद्र मोदी को किसानों व आम जन से छल करने वाला नेता बताया। इसी प्रकार अन्य नेताओं ने भी आज के धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। धरना-प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के सभी नेताओं ने तहसील कार्यालय पैदल व साइकिल से चलकर तहसीलदार मरवाही को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उत्तम वासुदेव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता गुलाब राज, मोहन लाल शुक्ला, नारायण शर्मा, हरीश राय, राकेस मसीह, प्रमोद परस्ते, शुभम पेन्द्रो, अजित श्याम, घनश्याम सिंह, अशोक शर्मा, शंकर पटेल, भानू ओतावी, रमेंश साहू, भरत राजपूत, रतन केशरवानी, संतोष मलैया, विशाल उरेती, महेंद्र शुक्ला, मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष बेचू अहिरेश, प्रताप सिंह मरावी, अजय राय, दया वाकरे, राजेन्द्र ताम्रकार, नारायण श्रीवास, मंजू गुप्ता, बब्बा कवर, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, श्रीकांत मिश्रा, ममता पैकरा, बाला कश्यप, अफसर खान, पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, राकेस शर्मा, शुभम मिश्रा, हर्ष गोयल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गजमती भानू, रेखा तिवारी, ओमबति पेन्द्रो, जेलेश सिंह, महिला नेत्री कौशिल्या ओटावी, कृष्णा पटेल, शहाना बेगम, मालती वाकरे, गिरजा रानी पोट्टम, उर्मिला राय सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Back to top button