छत्तीसगढ़रायपुर

श्रवण कुमार साहू पर्यावरण मित्र सम्मान से सम्मानित …

राजिम। छत्तीसगढ़ प्रदेश की ख्यातिनाम साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच रायपुर द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किये गए रचनात्मक, साहित्यिक एवम सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य करने वाले प्रदेश के विभिन्न हस्तियों को गत दिवस सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के ख्यातिप्राप्त शिक्षक एवम साहित्यकार श्रवण कुमार साहू को “पर्यावरण मित्र सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है।

ज्ञात हो कि श्रवण साहू ने अपनी रचनाओं के माध्यम से प्रकृति प्रेम को बढ़ावा देते हुए सामाजिक जागरूकता का कार्य सतत रूप से किया है, इस हेतु यह सम्मान वक्ता मंच द्वारा राजेश पराते अध्यक्ष, शुभम साहू संयोजक एवम मंच के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऑनलाइन प्रदान किया गया।

इस सम्मान हेतु त्रिवेणी संगम साहित्य समिति की ओर से मकसूदन साहू, रोहित माधुर्य, केवरा यदु,भारत प्रभु, छग्गु यास अडील, मोहनलाल मणिकपन, किशोर निर्मलकर, डॉ रमेश सोनसायटी, नरेंद्र पार्थ, सुरेश बंजारे, प्रिया देवांगन, जिला मानस संघ से मुन्ना लाल देवदास, श्रीमती अन्नपूर्णा साहू, उमेश साहू, संयुक्त शिक्षक संघ की ओर से जितेंद्र सिंहा, प्रदीप साहू, उपेंद्र प्रताप सिंह, साहित्यिक मंच की ओर से तुषार शर्मा, दिलीप टिकरिहा, चेतन चौहान, सुरेंद्र अग्निहोत्री, टोमिन साहू, पुरुषोत्तम चक्रधारी सहित अनेक इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Back to top button