छत्तीसगढ़कोरबा

संकुल स्तरीय पढ़ाई तुहर द्वार प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न…

कोरबा। संकुल केंद्र हायर सेकेंडरी विद्यालय बिजौर विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर ptd2 के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के 5 विद्यालयों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विद्यालय से चयनित होकर संकुल स्त्री लेखन कौशल वाचन कौशल गणित विज्ञान पुस्तिका प्रतियोगिता का आयोजन संकुल प्रभारी प्राचार्य आदित्य कश्यप शैक्षिक समन्वयक मनोज ठाकुर प्रधान पाठक बिजौर पाटनवार पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई के प्रधान अध्यापिका श्रीमती अनीता शर्मा एवं सभी प्रतियोगी प्राथमिक शालाओं के प्रधान पाठक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। तीनों विधाओं में बच्चों ने बहुत सुंदर एवं बड़े उत्साह से भाग लिया।

 

इस अवसर पर यू आर सी क्रांति कुमार साहू, बीआरसी देवी चंद्राकर एवं बी ई ओ बिल्हा रघुवीर सिंह राठौर ने b.e.o. तुहर द्वार अभियान चलाने का निर्णय लिया एवं इसकी शुरुआत बिरकोना और बिजौर संकुल से किया गया। इस प्रकार रघुवीर सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में पढ़ाई के विभिन्न नवाचार कौशल इत्यादि के विषय में अपने विचार व्यक्त किए एवं बच्चों में किस प्रकार कौशल का विकास किया जाता है। उसे उदाहरण के द्वारा समझाया गया।

 

इस प्रकार यह कार्यक्रम संपन्न हुआ और इस कार्यक्रम में अमित राय स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती सरोज यादव, सरिता नायडू, श्रीमती कटिहार, प्रार्थना पस्तारिया, राकेश पाटनवार, दुबे, प्रीति पांडे , मनोज ठाकुर समन्वयक, श्रीमती अनीता शर्मा प्रधान अध्यापिका खमतराई, संकुल प्रभारी आदित्य कश्यप एवं सभी प्राथमिक शालाओं के शिक्षक-शिक्षिका एवं शाला के बालक-बालिका उपस्थित रहे। इस प्रकार यह एक सफल आयोजन रहा।

Back to top button