छत्तीसगढ़

CG Road Accident: कबीरधाम में दो अलग-अलग सड़क हादसे, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

कबीरधाम.

कबीरधाम जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार घायल व एक की मौत हो गई है। पहला सड़क हादसा भोरमदेव थाना क्षेत्र में दोपहर तीन बजे हुई है। यह हादसा दियाबार गांव के पास हुई है। मृतिका शिया ठाकुर पिता दीपक ठाकुर तीन वर्ष निवासी शंकर नगर कवर्धा अपने परिवार के साथ भोरमदेव जा रही थी। तभी अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया।

मौके से बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसके अस्पताल आने से पहले की मौत हो गई। शुक्रवार को पीएम बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। दूसरा सड़क हादसा पांडातराई थाना क्षेत्र की है। यहां के नवागांव मोड़ के पास दोपहर चार बजे  ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इसमें बैठे चार लोग घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर है। सभी घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जिले में इस साल लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। स्तिथि ऐसी है कि इस साल अब तक 23 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी हैं। जनवरी माह में 31 सड़क हादसे में 14 की मौत और  24 घायल हो चुके है। इसी प्रकार फरवरी माह में 23 सड़क हादसे में 8 की मौत और 50 घायल हो चुके हैं।

Back to top button