छत्तीसगढ़

मकर संक्रांति साहित्य उत्सव पर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रंगनाथ साहू काे शिक्षक शिरोमणि सम्मान से नवाजा गया

त्रिवेणी संगम साहित्य समिति ने शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया

नवापारा राजिम। त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के तत्वावधान में समीपवर्ती ग्राम जौन्दी (चम्पारण) में मकर संक्रांति साहित्य उत्सव उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। साहित्य समिति के रचनात्मक कार्यों की श्रृंखला में” शहर से गांव की ओर साहित्य धारा” के क्रम में आज मकर संक्रांति पर आत्मरंजन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रंगनाथ साहू सेवानिवृत्त प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तामसिवनी थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार साहू” प्रकृति”शिक्षक एवम साहित्यकार राजिम ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीरामचन्द्र की पूजा अर्चना के साथ हुआ, स्वागत उद्बोधन देते हुए राहित कुमार”माधुर्य”ने मकर संक्रांति उत्सव की सांस्कृतिक एवम राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं सेवानिवृत्त प्रधान पाठक रंगनाथ साहू को उनके शिक्षा एवम समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए सुदीर्घ सेवा के लिए त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा द्वारा शिक्षक शिरोमणि सम्मान से शाल श्रीफल एवम प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया,ततपश्चात भव्य कवि सम्मेलन के प्रथम कवि के रूप में मकसूदन साहू बरीवाला ने छोटी छोटी टुकड़ियों के माध्यम से खूब हंसाया, खंडवा से पधारे नवोदित युवा कवि ने कोरोना पर लाजवाब रचना पढ़कर ,कोरोना से बचाव का संदेश दिया तो सुमधुर गीतकार भारत लाल साहू ने छत्तीसगढ़ी बासी एवम रोटी पीठा पर लाजवाब रचना पढ़कर दर्शकों को बाँधे रखा,भावुक कवि मोहनलाल मणिकपन जी ने देशभक्ति से ओतप्रोत रचना पढ़कर लोगो मे जोश भरा,प्रकृति के सुकुमार कवि संतोष कुमार साहू”प्रकृति”ने महानदी पर उत्कृष्ट रचना पढ़कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, तो रोहित माधुर्य ने नशाखोरी एवम स्वच्छता अभियान पर जानदार रचना पढ़कर लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया, इसके पश्चात कार्यक्रम संचालन कर रहे श्रवण कुमार साहू,”प्रखर”ने “परहित के खातिर गुड़ तिल बनव जी,पढ़कर मकर संक्रांति साहित्य उत्सव को नई ऊंचाई प्रदान किया। आभार प्रदर्शन यशवंत साहू निर्देशक बालसखा मानस मण्डली जौन्दी ने किया। इस अवसर पर जनक साहू, नीलकंठ साहू कर्मा ट्रेडर्स, सुमेर ,सरजू प्रसाद,रुद्रदेव पप्पू साहू,लाला साहू भिलाई, नन्द कुमार रावंड, मनीष कुमार, नीलेश,दिनेश,कुंजलाल, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती मधु साहू,श्रीमती इंदु साहू सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक एवम ग्रामवासियों ने देर रात तक कार्यक्रम का आनन्द उठाया।

Back to top button