मध्य प्रदेश

ग्वालियर के डबरा में अवैध रूप से गैस रीफिलिंग के दौरान कार में लगी आग, जोरदार धमाके से दहले लोग

एमपी के लगभग हर शहर और कस्बे में आबादी के बीच चल रहा अवैध रुप से गैस रीफीलिंग का धंधा, कभी भी बन सकता है बड़े हादसे की वजह

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के लगभग हर शहर और कस्बे में अवैध रुप से गैस रीफीलिंग का धंधा चल रहा है। यह किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकता है। शुक्रवार को ग्वालियर जिले के डबरा में गैस रीफिलिंग के दौरान एक ईको कार में आग लग गई। आग के बाद  जोरदार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि गाड़ी की छत लगभग 50 फीट ऊंची उछलकर गिरी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

अवैध गैस रीफिलिंग का काम

मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा पिछोर रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने जसवंत कुशवाह की दुकान में हुआ। यहां अवैध रूप में वाहनों में एलपीजी गैस भरने का काम होता है। जहां धमाका हुआ, वहां से कुछ ही दूर घनी बस्ती है। ऐसे में यहां गैस की रीफिलिंग करना काफी खतरनाक हो सकता है। शुक्रवार को ग्राम गधोटा भितरवार निवासी अनूप अपनी कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरवा रहा था, तभी कार में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद लोग दूर भाग गए। कुछ सेकंड में आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं और ब्लास्ट हो गया। रीफिलिंग करने वाला युवक और कार मालिक दूर खड़े होकर जलती कार को देखते रहे। सिलेंडर फटने की आशंका के चलते कोई नजदीक नहीं जा सका। बाद में जब आग की लपटें कम हुईं, तब लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। आसपास के लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Back to top button