लखनऊ/उत्तरप्रदेश

BJP को चुनाव के समय बिल की याद आई, महिला आरक्षण को लेकर डिंपल यादव का बड़ा बयान….

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, ”अगर सरकार की मंशा सकारात्मक है और अगर वो सोचते हैं कि महिलाओं को उनका अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए तो हम मांग करते हैं कि इसमें अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी शामिल किया जाए. मैंने सवाल पूछा है कि जनगणना कब होगी और क्या जाति आधारित जनगणना होगी.

लोकसभा में महिला आरक्षण पर बोलते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया। सपा सांसद ने कहा की SC/ST, OBC महिलाओं को भी आरक्षण मिले. बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा की चुनाव के समय BJP को इस बिल की याद आई. अब सरकार बताए कि जनगणना कब होगी.

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, ”क्रांति के बिना विकास संभव नहीं है. हमारे देश में विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक महिलाओं को आरक्षण मिले.”

डिंपल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार से एसटी, एससी और ओबीसी को आरक्षण कोटा में शामिल करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जनगणना कब तक होगी? 2024 तक बिल लागू होगा?

Back to top button