लखनऊ/उत्तरप्रदेश

कायर लोग लड़ते नहीं भागते हैं, आरपीएन सिंह के दल बदलने पर बोली कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिछया श्रीनेत ….

लखनऊ। बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह पर कांग्रेस पार्टी ने करारा प्रहार किया है। पार्टी प्रवक्‍ता सुप्र‍िया श्रीनेत ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी लड़ाई है। इसे कायर लोग नहीं लड़ सकते। यह मुश्किल लड़ाई साहस, वीरता, बहादुर से ही लड़ी जा सकती है क्‍योंकि यह लड़ाई एक दंभकारी सरकार, उनके अहंकार, उनकी एजेंसियों, पूंजीवाद और हर तरह के लांक्षन के खिलाफ लड़ी जा रही है। इसको लड़ने के लिए बूता चाहिए। यह सच की लड़ाई है।

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि कायर इस लड़ाई को लड़ नहीं सकते। जो जहां जा रहा है हम उसे अपनी ओर से उनके उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि शायद उनको समय रहते यह पता चलेगा कि शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है।

गौरतलब है कि आरपीएन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया। आरपीएन तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं। वह कांग्रेस की कोर कमेटी में थे। झारखंड के प्रभारी थे। आरपीएन कांग्रेस में विभिन्न महत्‍वपूर्ण पदों पर काम चुके हैं। चर्चा है कि आरपीएन सिंह की पत्‍नी सोनिया सिंह पडरौना से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है। इसी सीट से स्‍वामी प्रसाद मौर्या भी चुनाव लड़ने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि आरपीएन सिंह को बीजेपी राज्‍यसभा में भेज सकती है।

आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वैसे पिछले कुछ समय से कांग्रेस के कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता नहीं थी और इसी वजह से आशंका जताई जा रही थी कि वह कांग्रेस छोड़ सकते हैं। लेकिन ऐन चुनाव के बीच उनके पार्टी छोड़ने से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस को बड़ा नुकसान तो हुआ ही है, गैर यादव पिछड़ी जातियों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के अभियान को भी झटका लग सकता है।

Back to top button